पाटीदार समाज संगठन समिति अंबिका धाम धार (म. प्र.)
हमारा पाटीदार समाज मुख्य रूप से गावों में बसा कृषि व्यवसाय करने वाला समाज हैं |
हमारे समाज के प्रबुद्ध समाजसेवियों व प्रगतिशील विचारकों के सद्प्रयासों से दिनांक 10 फरवरी 1985 को धार-झाबुआ और इंदौर जिले के ५२ गावों के मंडल को संगठित कर पाटीदार समाज संगठन समिति धार-झाबुआ क्षेत्र धार के नाम से एक समिति बनाई गई | जिसमें पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अपने कुशल मार्गदर्शन एवं अथक परिश्रम कर समाज कि उन्नति के प्रयास किए | जिससे समाज का चहुमुखी विकास होने लगा एवं पाटीदार समाज कि पहचान एक अच्छे संपन्न समाज के रूप में पुरे क्षेत्र में होने लगी |